रायबरेली-नगर पंचायत अध्यक्ष पं. बृजेश दत्त गौड़ के प्रयास लाए रंग,तक सड़क का होगा नवनिर्माण,

रायबरेली-नगर पंचायत अध्यक्ष पं. बृजेश दत्त गौड़ के प्रयास लाए रंग,तक सड़क का होगा नवनिर्माण,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

चौदहमील से मकनपुर रोड तक सड़क का होगा नवनिर्माण


रायबरेली-नगर पंचायत क्षेत्र में आवागमन की बड़ी समस्या का समाधान अब शीघ्र होने जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ के सतत प्रयासों से चौदहमील से मकनपुर रोड होते हुए रायबरेली जनपद की सीमा तक सड़क के नवनिर्माण का रास्ता साफ हो गया है। लंबे समय से अत्यंत जर्जर अवस्था में पड़ी चौदहमील से डलमऊ गंगा पुल तक की सड़क का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष पं. बृजेश दत्त गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात कर उक्त सड़क के नवनिर्माण का अनुरोध किया था मुख्यमंत्री जी के सकारात्मक हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप सरकार ने लोक निर्माण विभाग, रायबरेली को कुल 30 करोड़ 95 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है, जिसमें से 10 करोड़ 83 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त भी कर दी गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत सड़क को दोनों ओर से 3-3 मीटर चौड़ा किया जाएगा। साथ ही सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई जाएंगी और नाला निर्माण कर जलनिकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इससे न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से भी निजात मिलेगी। स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और दैनिक यात्रियों के लिए यह सड़क अत्यंत महत्वपूर्ण है। सड़क के नवनिर्माण से क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को गति मिलेगी तथा दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।जनहित में इस महत्वपूर्ण कार्य को स्वीकृति दिलाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष पं. बृजेश दत्त गौड़ ने माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय लोक निर्माण राज्य मंत्री जी एवं जिलाधिकारी महोदया के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे और जनता की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाती रहेगी।