रायबरेली-उप जिला अधिकारी ने किया आदेश अतिक्रमण से जल्द मुक्त होगा क्रीड़ा मैदान एवं साइकिल स्टैंड

रायबरेली-उप जिला अधिकारी ने किया आदेश अतिक्रमण से जल्द मुक्त होगा क्रीड़ा मैदान एवं साइकिल स्टैंड

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां-रायबरेली-कस्बे के लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने विद्यालय के दाहिनी ओर लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित साइकिल स्टैंड मैदान एवं विद्यालय से थोड़ी दूर पर एचडीएफसी बैंक के निकट स्थित मुंशी चंद्रिका प्रसाद क्रीड़ा मैदान पर अवैध कब्जे के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से उपजिलाधिकारी महाराजगंज एवं थाना प्रभारी बछरावां को  शिकायत दर्ज कराई कि मुंशी चंद्रिका प्रसाद क्रीड़ा मैदान जो की विद्यालय की संपत्ति है जिस पर कुछ कतिपय व्यक्तियों के द्वारा निजी स्वार्थ लाभ के लिए टटर, घुमटी, जनरेटर एवं अवैध रूप से निर्माण व कब्जा कर जबरन विद्यालय की जमीन को हथियाने का काम किया जा रहा है। यह विद्यालय उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय है। जिसमें बछरावां व आसपास के गांव के गरीब बच्चे अध्ययन करते हैं। जिनके खेल कूद आदि क्रियाकलापों के लिए उक्त क्रीड़ा मैदान का उपयोग किया जाता है, लेकिन कुछ क्षेत्रीय अराजक तत्वों द्वारा लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट क्रीड़ा मैदान होने के कारण उसे हथियाने के उद्देश्य से अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानाचार्य द्वारा की गई उक्त शिकायत को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र अधिकारी महाराजगंज सचिन यादव ने उक्त विषय को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय लेखपाल नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी बछरावां एवं थाना प्रभारी बछरावां को तत्काल विद्यालय की अवैध जमीन से अवैध कबजेदारों को हटाने का आदेश दे दिया गया है।  इस पर मैदान में कब्ज पटरी दुकानदारों का कहना है कि शासन एवं प्रशासन की इस कार्यवाही से हम सभी लोगो को कोई दिक्कत नहीं है परंतु मैदान में जिन बड़े एवं नामचीन लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है उनके ऊपर भी कार्यवाही होनी चाहिए।