रायबरेली - विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन का कार्यक्रम हुआ संपन्न

रायबरेली - विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन का कार्यक्रम हुआ संपन्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:- 9935593647

मौजूद अतिथियों ने छात्र- छात्राओं के हुनर एवं कौशल को सराहा

बछरावां ,रायबरेली- वर्तमान समय में क्षेत्र की शिक्षा में अपना एक अलग स्थान रखने वाले कस्बे के कुटी मोहल्ला में स्थित उत्कर्ष पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व० अटल बिहारी बाजपेई की जयंती की पूर्व संध्या पर विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधान परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगणों का विद्यालय के संस्थापक भगवान कुमार अवस्थी ने अंगवस्त्र भेंट कर एवं माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा पर्यावरण संरक्षण, एसिड रेन, सोलर एनर्जी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, डीएनए, किडनी सिस्टम, फेफड़ा सिस्टम, दिन-रात कैसे होते हैं, स्मार्ट सिटी आदि प्रमुख वैज्ञानिक विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए इन मॉडलों का गहनता पूर्वक निरीक्षण कर उनके हुनर व कौशल की सराहना भी की गई। साथ ही साथ उक्त कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के नाटक का मंचन कर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगणों को भाव विभोर दिया गया है। इस मौके पर प्रेमानंद चतुर्वेदी, अंबेश सिंह, सौरमंडल शुक्ला, पुष्पेंद्र तिवारी जगदेव प्रसाद मिश्रा, गौरव शुक्ला, दिनेश शुक्ला, डॉक्टर जी बी सिंह, अनूप मिश्रा, अमित शुक्ला, हरिओम मिश्रा, जगदेव प्रसाद यादव, ब्लॉक प्रमुख बछरावां अमन दऊवा, प्रवीण शुक्ला सहित अन्य गणमान्य जन, अभिभावक गण एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।