रायबरेली-एनटीपीसी डीजीएम हत्याकांड में महिलाओं और बच्चों ने बुलंद की आवाज

रायबरेली-एनटीपीसी डीजीएम हत्याकांड में  महिलाओं और बच्चों ने बुलंद की आवाज

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - झारखंड प्रांत में एनटीपीसी के उपमहाप्रबंधक कुमार गौरव की नृशंस हत्या का आक्रोश धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है । हत्यारों की गिरफ्तारी और उन्हें फांसी देने की आवाज पूरे देश से बुलंद हो रही है । सोमवार की रात एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ उनके परिवार की महिलाएं और बच्चे भी कैंडल लेकर सड़क पर उतरे और हत्यारों को फांसी दो के नारे से परियोजना का पूरा आवासीय परिसर गूंज उठा ।
        ज्ञात हो कि एनटीपीसी के डीजीएम की झारखंड में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । जिसके बाद एनटीपीसी का कोयला उत्पादन ठप है और कर्मचारी व अधिकारी संगठन इस हत्याकांड को लेकर गुस्से में है । देश की सभी विद्युत परियोजनाओं में इसको लेकर आंदोलन चल रहा है । सोमवार की रात एनटीपीसी ऑफिसर्स एसोशिएशन के नेतृत्व में बड़ा जुलूस निकला । एनटीपीसी के आवासीय परिसर स्थित शॉपिंग सेंटर से शुरू हुआ कैंडल मार्च विभिन्न सड़कों से होता हुआ स्टेडियम पहुंचा , जहां दिवंगत अधिकारी की याद में शोक सभा हुई और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। अधिकारी संघ के महासचिव अनिकेत ने कहा कि इस घटना से पूरे देश की परियोजनाओं में भय का माहौल है , केवल अधिकारी कर्मचारी ही नहीं उनके परिवार के लोग भी डरे हुए है। जब तक हत्यारों को पकड़कर उन्हें फांसी नहीं दी जाती तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।  उन्होंने यह भी मांग की कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए । अधिकारी संघ के उपाध्यक्ष के के सिंह ने कहा कि एनटीपीसी के इतिहास की यह पहली घटना है । हम राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निभाते है , किंतु हमारी सुरक्षा नहीं है । झारखंड की घटना के भारत सरकार को दखल देकर जल्द से जल्द हत्यारों को और साजिश कर्ताओं को उनके अंजाम तक पहुंचाना होगा । इस मौके पर प्रमुख रूप से परियोजना के महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण आशुतोष विश्वास , अपर महाप्रबंधक अनुराग गौराहा , टी एन यादव , संघ के अध्यक्ष शशिकांत राय ,राहुल कनौजिया , आलेख सिन्हा , आलोक शर्मा , रादेश कुमार , विजय कुमार ,विकाश वशिष्ठ ,  रूबी सचान , चंद्र जीत सिंह , बलवंत , अरविंद कुशवाहा ,  अभय कुमार सिंह , इंटक नेता आज्ञा शरण सिंह , एटक संगठन के जितेंद्र श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी के अलावा महिलाएं और बच्चे भी  मौजूद थे ।