रायबरेली-ऊंचाहार में दिन भर सूरज रहा नदारद, सर्दी से कांपा जनजीवन

रायबरेली-ऊंचाहार में दिन भर सूरज रहा नदारद, सर्दी से कांपा जनजीवन

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी


 ऊंचाहार-रायबरेली -रविवार  को शीतलहर ने पूरे क्षेत्र  में जोरदार असर दिखाया, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ा, बाजारों में भीड़ कम रही।
         मौसम विभाग ने अगले दिनों में ठंडी हवाओं का पूर्वानुमान लगाया है। पूरे क्षेत्र में  रविवार को शीतलहर ने जोरदार असर दिखाया। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ा। पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए और लोग सुबह से शाम तक सूर्य की किरणों का इंतजार करते रहे। शीतलहर के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। बाजारों में भीड़ कम रही और लोग केवल जरूरी कामों के लिए ही घरों से बाहर निकले , वहीं, सड़क पर वाहन चालकों को धुंध और कम दृश्यता की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा और तापमान में और गिरावट की संभावना है। सर्दी के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं, खासकर बुजुर्ग और छोटे बच्चे अधिक प्रभावित हो सकते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मौसम में दिनचर्या पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई है। लोग सुबह जल्दी उठने और देर तक बाहर रहने में परेशानी महसूस कर रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों ने लोगों से सलाह दी है कि वह सर्दी में गर्म कपड़े पहनें, घर के अंदर रहने की कोशिश करें और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।