रायबरेली - गैंगस्टर अधिनियम का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली - गैंगस्टर अधिनियम का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: ऋषि मिश्रा
मो०न०:9935593647

गुरबक्शगंज, रायबरेली- अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 22 दिसंबर 2025 को थाना गुरबक्शगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 377/2025 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम का वांछित अभियुक्त ललित शर्मा उर्फ विनय पुत्र जानकी प्रसाद शर्मा निवासी ग्राम विशंभर खेड़ा मजरे खानपुर थाना मौरावा जनपद उन्नाव को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है  अभियुक्त का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध जनपद के कई थानों पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं  अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक जीत बहादुर पांडे, आरक्षी संदीप पटेल, आरक्षी संजू कुमार की महती भूमिका रही।