Raibareli-मारने पीटने का लगाया आरोप

Raibareli-मारने पीटने का लगाया आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

रायबरेली: डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत धर्मेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय राम बहादुर निवासी ग्राम पूरे जोधी डलमऊ वा सुनील कुमार पुत्र स्वर्गीय रामकिशन निवासी ग्राम बनपुरवा बरारा बुजुर्ग नें प्रभारी निरीक्षक डलमऊ को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गुरुवार को विदेश जाने के लिए सरेनी में साक्षात्कार देकर वापस लौट रहे थे विपक्षी ज्ञानवती पत्नी संदीप कुमार निवासी पुरे जोधी डलमऊ वह रंजीत कुमार पुत्र माना निवासी ग्राम गुलाब राय खेड़ा थाना खीरों वह दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने कनहा मोबाइल टावर के पास आकर रोकने का प्रयास किया और प्रतिपच्छी गड़ो ने मेरी मोटरसाइकिल के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगाकर ज्ञानवती ने रंजीत कुमार से कहा की धर्मेंद्र कुमार ने मेरे घर के सामने नाली खुदवाई है इसे जिंदा नहीं छोड़ना इतना कहते ही रंजीत कुमार ने बेल्ट उतर कर गालियां देते हुए मारने लगा और कट्टा निकाल कर सर में लगा दिया ज्ञानवती ने रंजीत कुमार व दो अन्य साथियों को गोली मारने के लिए उकसाती रही इसी बीच अचानक पीछे से कुछ वाहनों को आता देख प्रतिपच्छी मौके से भाग निकले और यह कहते हुए गए कि आज तो बच गए अगले दिन नहीं छोड़ेंगे
 इस बारे में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सोनकर ने बताया कि शिकायत मिली है जांच करा कराकर कार्य वही की जाय गी