रायबरेली-कैंप कार्यालय के उद्घाटन में विधायक बोले - अभिलाष कौशल में परहित का भाव सभी के लिए अनुकरणीय

रायबरेली-कैंप कार्यालय के उद्घाटन में विधायक बोले - अभिलाष कौशल में परहित का भाव सभी के लिए अनुकरणीय

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -विधायक व प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मनोज पांडेय ने रविवार को ऊंचाहार में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष चन्द्र कौशल के कैंप कार्यालय के उद्घाटन में कहा कि यह कैंप कार्यालय कौशल के अंदर सेवा भाव को प्रदर्शित करता है । उनके अंदर परहित की भावना सभी के लिए अनुकरणीय है ।
        विधायक ने कहा कि आम लोगों की सेवा करने के लिए और अपनी सुलभता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कार्यालय खोला गया है । उन्होंने कहा कि मनुष्य सहित समस्त चराचर जगत के पालक और रक्षक ईश्वर हैं। मनुष्य तथा अन्य जीवों की सेवा करने से हम ईश्वरीय विधान की अनुपालना में योगदान देते हैं। इसीलिए सेवा को सभी पंथों में पुण्य कर्म माना जाता है। सेवा के लिए परहित का भाव अनिवार्य है। ये भाव अभिलाष कौशल में है । इसी भाव से उन्होंने अपना कैंप कार्यालय खोला है । उन्होंने कहा कि सेवा वही सार्थक होगी, जो बिना किसी शर्त, नि:स्वार्थ भाव से संपन्न की जाए। इससे पूर्व विधायक का वहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया । इस मौके पर प्रमुख रूप  राजा जितेन्द बहादुर सिंह ( साधू भय्या) ,भोलेन्द शुक्ला ,श्यामू अवस्थी ,पंकज तिवारी ,मनोज पाल ,विजय पाल ,गुडन यादव ,हरेन्द पासी ,जय चन्द यादव ,राकेश पाल ,विजय सोनी ,विनीत मिश्रा ,चन्दिका वर्मा ,जग लाल गुप्ता ,सुनील जायसवाल ,लाल बहादुर पासी आदि लोग मौजूद रहे