रायबरेली-घरेलू विवाद में कहासुनी के बाद हुई मारपीट में युवक घायल

रायबरेली-घरेलू विवाद में कहासुनी के बाद हुई मारपीट में युवक घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-घरेलू विवाद में कहासुनी के बाद हुई मारपीट में युवक घायल हो गया, जिसे एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है,हालांकि मामले में पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव जसौली का है, जहां रविवार की दोपहर बाद गांव निवासी कुलदीप का उसके ही सगे भाई से बंटवारे को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद आरोप है कि उसके भाई की पत्नी ने उसे लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया, सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि मारपीट में घायल युवक सीएचसी आया था, जिसका उपचार किया गया है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।