रायबरेली-ग्राम समाज की जमीन पर लगे दबंगों ने कटवा लिए पेड़ प्रार्थी ने उपजिलाधिकारी से की शिकायत

रायबरेली-ग्राम समाज की जमीन पर लगे दबंगों ने कटवा लिए पेड़ प्रार्थी ने उपजिलाधिकारी से की शिकायत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अभय सिंह

महराजगंज (रायबरेली) थाना चंदापुर क्षेत्र के ग्राम ककरहिया मजरे दौतरा निवासी राजेश पासी ने दबंगों पर ग्राम सभा की सहन भूमि पर लगे पेड़ों को अवैध रूप से कटवाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस संबंध में उप जिलाधिकारी महराजगंज को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है
आपको बता दें कि, राजेश पासी का आरोप है कि गांव की सहन भूमि पर कई वर्षों से लगे लगभग 20 पेड़ थे जिनमें कीकड़, नीम, बांस कोठी और बबूल शामिल थे,जिनको विपक्षीगण दिग्विजय सिंह, दुर्योधन सिंह व लोचन सिंह पुत्र हीरा सिंह द्वारा अवैध रूप से कटवा दिया गया आरोप है कि पेड़ों को कटवाने के बाद जेसीबी मशीन से उनके ठूंठ तक खुदवाकर गायब कर दिया गया, ताकि सबूत न बच सके पीड़ित के अनुसार जब उसने इस अवैध कार्य का विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज की और मारपीट पर आमादा हो गए और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए  जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया राजेश पासी ने उपजिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए तथा ग्राम सभा की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।
मामले में उपजिलाधिकारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है टीम भेज कर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।