रायबरेली-थाना समाधान दिवस में कोतवाल ने सुनीं फरियादियों की फरियाद*

रायबरेली-थाना समाधान दिवस में कोतवाल ने सुनीं फरियादियों की फरियाद*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*कोतवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस

सरेनी-रायबरेली-शनिवार को कोतवाली परिसर सरेनी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया,जहां कोतवाल ने फरियादियों की फरियाद सुनीं!थाना समाधान दिवस पर आई कुल 11 शिकायतों में 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तो वहीं अन्य शिकायतों को अधीनस्थों को सौंप कर निष्पक्षता से शीघ्र निराकरण किए जाने का निर्देश दिया गया!कुल 11 शिकायतों में 9 राजस्व से तो वहीं 2 शिकायतें पुलिस से संबंधित थी!वहीं थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे कोतवाल हरिकेश सिंह ने राजस्व व पुलिस की टीमों को मौके पर भेज कर निष्पक्षता से जांच कर समाधान कराने के निर्देश दिए!इस दौरान राजस्व निरीक्षक सरेनी शेष दत्त दुबे,राजस्व निरीक्षक दौलतपुर श्रीपाल,राजस्व निरीक्षक राम सजीवन,लेखपाल रामदेव वर्मा,अतिरिक्त थाना प्रभारी उरेश सिंह,उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह,लल्लू सिंह भदौरिया,महिला आरक्षी गुंजन सिंह,आरक्षी रजनीश सिंह आदि मौजूद रहे!

*सरेनी में 11 शिकायतों में सिर्फ दो शिकायतों का ही मौके पर किया जा सका निस्तारण*

सरेनी कोतवाली परिसर में थानाध्यक्ष हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ!थानाध्यक्ष ने गंभीरता के साथ फरियादियों की फरियाद सुनीं!इस बाबत कुल 11 शिकायतें आई जिनमें दो शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका,शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व की टीमें गठित कर निष्पक्षता के साथ जांच कर समाधान कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया!