रायबरेली-हेलो विकास भैया मैं गांव से बोल रहा हूं,ग्रामीणों की सुनी समस्या

रायबरेली-हेलो विकास भैया मैं गांव से बोल रहा हूं,ग्रामीणों की सुनी समस्या
रायबरेली-हेलो विकास भैया मैं गांव से बोल रहा हूं,ग्रामीणों की सुनी समस्या

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली “हेलो विकास भैया! मैं गांव से बोल रहा हूं। भैया जी, बाजार की ज़मीन और चबूतरा जर्जर हो चुका है। दुकानदारों को दुकान लगाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।”ग्रामीण की यह पुकार सुनते ही समाजसेवी विकास सिंह ने बिना देर किए साधारण रूप में गांव की ओर रुख कर लिया। मौके पर पहुंचकर उन्होंने व्यापारियों और ग्रामीणों की समस्या सुनी और तुरंत समाधान का भरोसा दिया।विकास सिंह ने ग्रामीणों को बुलाकर बाजार की मरम्मत और चबूतरे के निर्माण का जिम्मा स्थानीय लोगों को सौंपा और कहा कि यह काम शीघ्र पूरा कराया जाएगा। उनकी यह तत्परता देखकर व्यापारियों और ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। लोग खुशी से गदगद हो गए और विकास सिंह को ढेरों दुआएं देने लगे। अमित कुमार साहू, मोहम्मद आजम, शिवा,समीर, धीरेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, हुकमचंद्र,अजय कुमार, राजन साहू, मोहम्मद जलील, राम बरन समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे समाजसेवी ही सच्चे मायनों में जनता की ताकत हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के हर छोटी-बड़ी समस्या का हल निकालते हैं।