रायबरेली - एक करोड़ से बनेगी कठघर से कुड़वल तक की सड़क

रायबरेली - एक करोड़ से बनेगी कठघर से कुड़वल तक की सड़क

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमन श्रीवास्तव 
मो - 8115983620

रायबरेली: कठघर से कुड़वल को जाने वाली सड़क को गड्डों से मुक्ति मिलेगी। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड 2 के द्वारा इस तीन किलोमीटर लंबी सड़क को बनाया जाएगा। सड़क बन जाने पर 15 हजार से अधिक लोगों को गड्डों भरी सड़क पर चलने से छूटकारा मिल जाएगा।

लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड 2 ने सड़क को बनाए जाने का प्रस्ताव कार्य योजना में शामिल करके शासन को भेजा था। शासन ने कार्य को कराने की स्वीकृति देते सड़क निर्माण की देते हुए टोकन धनराशि जारी कर दिया है। जल्द ही सड़क को बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा।