रायबरेली- उधारी की सिगरेट ना देनें पर दबंगों नें बेररहमी से पीटा

रायबरेली- उधारी की सिगरेट ना देनें पर दबंगों नें बेररहमी से पीटा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

गदागंज/ रायबरेली- विकासखंड दीनशाह गौरा के अंतर्गत थाना गदागंज क्षेत्र के रहने वाले आदित्य कुमार पुत्र राज बहादुर पूरे आधार तिवारी मजरे सुदामापुर थाना गदागंज रायबरेली का मूल निवासी है आदित्य कुमार ने बताया कि दिनांक 9 मार्च 2025दिन रविवार को समय करीब शाम 5 बजे अतुल यादव और उनके साथी लोग शराब के ठेका से शराब पीकर आये मेरी दुकान पर उधार सिगरेट मांग रहे थे जब मैने देने से मना किया तो गाली देने लगे उसके बाद मेरी मम्मी आयी तो समझाया उसके बाद मै धमधमा बाजार गया था सामान खरीदने जहाँ पर अतुल यादव गांव जुबराज का पुरवा ऊंचाहार एवं थाना गदागंज क्षेत्र के कंसराज पुर गांव मे भी रहता है अपाची गाड़ी मे सवार नसे मे धुत होकर दबंगो के साथ तथा सिगरेट और पैसे के लेन देन को लेकर गाली गलौज किया और उसके बाद मुझको जबरजस्ती अपने गाड़ी मे बैठाकर कुछ दूरी पर ले जाकर बेरहमी से मारा पीटा जिससे एक कान फट गया और सर मे भी चोटे आयी है और असलहा दिखाकर धमकाया कि पुलिस से शिकायत किया तो जान से मार डालूंगा l