आठ महीने पहले चोरी हो चुकी बाइक का कटा चालान, पुलिस हलकान

आठ महीने पहले चोरी हो चुकी बाइक का कटा चालान, पुलिस हलकान

-:विज्ञापन:-

दनकौर क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। करीब आठ माह पहले क्षेत्र स्थित खेरली नहर के पास से एक सेल्समैन की बाइक चोरी हो गई थी।

अब चोरी हुई बाइक का चालान कटने का मैसेज पीड़ित के मोबाइल पर आया, जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज कर लिया है। ऐसा होने से पुलिस हलकान है।

दो फरवरी को चोरी हुई थी बाइक

बुलंदशहर के रहने वाले रोहित ने बताया कि इसी वर्ष दो फरवरी को खेरली नहर के समीप से उसकी बाइक चोरी हो गई थी। पीड़ित का कहना है कि वह शराब के ठेके पर सेल्समैन है।

घटना के बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था। काफी समय तक पीड़ित कोतवाली के चक्कर काटता रहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी। पीड़ित ने मायूस होकर कोतवाली के चक्कर लगाने बंद कर दिये।

अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज

पीड़ित ने बताया कि 30 सितंबर को उसके फोन पर बाइक का चालान काटने का मैसेज आया। इसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से इस संबंध में शिकायत की और मैसेज दिखाया। जिसके चलते पुलिस ने सोमवार को इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पीड़ित का कहना है कि घटना के समय पुलिस कार्रवाई करती तो अब तक उसकी बाइक बरामद हो सकती थी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।