रायबरेली-एनटीपीसी मुख्य गेट से श्रमिक की बाइक चोरी

रायबरेली-एनटीपीसी मुख्य गेट से श्रमिक की बाइक चोरी

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -एनटीपीसी के मुख्य गेट से एक दिहाड़ी मजदूर की बाइक चोरी हो गई , उसने मामले की लिखित शिकायत कोतवाली में की है । यह घटना उस समय हुई जब श्रमिक अपनी बाइक खड़ी करके काम करने परियोजना के अंदर गया था ।
     कोतवाली क्षेत्र के गांव महावीर का पुरवा मजरे गंगेहरा गुलाल गंज निवासी सोनेलाल एनटीपीसी में दिहाड़ी मजदूर है । सोमवार को वह अपनी बाइक मुख्य गेट के सामने सुरक्षित स्थान पर खड़ी करके अंदर काम करने चला गया । मध्याह्न करीब एक बजे वह भोजन करने के लिए बाहर निकला तो उसकी बाइक गायब थी । मौके पर बाइक न पाकर वह सन्न रह गया। उसके बाद उसने इसकी लिखित सूचना कोतवाली में दी । कार्यवाहक कोतवाल सियाराम राजपूत ने बताया कि घटना की जांच और कार्रवाई के लिए एनटीपीसी चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है।