रायबरेली-खाना बनाते समय कूकर फटा, किशोरी झुलसी, जिला अस्पताल रेफर

रायबरेली-खाना बनाते समय कूकर फटा, किशोरी झुलसी, जिला अस्पताल  रेफर
रायबरेली-खाना बनाते समय कूकर फटा, किशोरी झुलसी, जिला अस्पताल  रेफर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां- रायबरेली-थाना क्षेत्र शिवगढ़ के जोरावर खेड़ा मजरे रानीखेड़ा गांव में घर में खाना बनाते समय कूकर फटने से किशोरी झुलस कर घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल किशोरी राधा पुत्री स्व० रामनरेश उम्र 15 वर्ष, शुक्रवार की दोपहर अपने घर के किचन में कूकर में


 खाना बना रही थी। तभी कूकर फट गया, जिससे वह किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। किशोरी की चीख पुकार एवं कूकर फटने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों के द्वारा उसके परिवरीजन जो खेत में धान काटने के लिए गए थे, उन्हें सूचना दी गई। तत्पश्चात किशोरी को घायल अवस्था में एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा किशोरी का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।