रायबरेली - खड़े अज्ञात पिकअप से टकराये बाइक सवार, दो घायल

रायबरेली - खड़े अज्ञात पिकअप से टकराये बाइक सवार, दो घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सारीखेड़ा गांव के पास मंगलवार की देर शाम खड़े अज्ञात पिकअप से दो बाइक सवार टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। क्षेत्र के जगता खेड़ा दोस्तपुर निवासी अजय उम्र 17 वर्ष पुत्र संतोष तथा दिलीप उम्र 18 वर्ष पुत्र राम मिलन निवासी भवानीगढ़ थाना शिवगढ़ मोटरसाइकिल से बछरावां की तरफ आ रहे थे ।जैसे ही दोनों सारीखेड़ा गांव के पास पहुंचे तभी वहां पर पहले से खड़े अज्ञात पिकअप से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई। इस हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आ गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए दोनों युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस बारे में थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।