रायबरेली विकास प्राधिकरण के आधे पटल खाली

रायबरेली विकास प्राधिकरण के आधे पटल खाली

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमन श्रीवास्तव 
मो - 8115983620

रायबरेली:  अधिकारियों की कमी से विकास प्राधिकरण के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता के सेवानिवृत्त हो जाने के तीन माह के बाद भी प्राधिकरण को अब तक कोई अधिशाषी अभियंता नहीं मिला है।

एक मात्र सहायक अभियंता और तीन अवर अभियंता के सहारे प्राधिकरण के कार्य चल रहे हैं। अधिकारियों के साथ में प्राधिकरण में कर्मचारियों की भी कमी है। मात्र चार लिपिकों के साथ प्राधिकरण भवनों के साथ में भवन स्थानांतरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य कराए जा रहे हैं। इसके चलते लोगों को अपने भवन से जुड़े कार्यों को कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई महीनों के बाद अब जाकर प्राधिकरण को एक स्वतंत्र सचिव मिला है। अब प्राधिकरण के सचिव के रूप में एडीएम न्यायिक विशाल यादव को नियुक्त किया गया है। इससे लोगों के कार्यों में तेजी आएगी।

मनमाने तरीके से चल रहे निर्माण कार्यों पर नहीं लग रही रोक दो अधिकारियों को लगाने के बाद भी नहीं हो रहा सुधार

प्राधिकरण के सचिव के रूप में कार्य लिया जा रहा था। दो विभागों का चार्ज होने से उनको भी प्राधिकरण के कार्यों को करने में परेशानी उठानी पड़ रही थी। विकास प्राधिकरण के पास अधिकारियों की कमी का फायदा प्रापर्टी डीलरों के द्वारा उठाकर शहर के बाहरी भाग में लगातार अवैध प्लाटिंग कराई जा रही है। प्राधिकरण के पास प्रर्वतन कार्य के लिए अधिकारी नहीं हैं।

भवनों का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है। प्राधिकरण के पास सिविल कार्यों को देखने के लिए कोई सिविल से जुड़ा अवर अभियंता नहीं है। तीनों अवर अभियंता इलेक्ट्रिक से जुड़े कार्य को देखते हैं। इन अवर अभियंताओं से सिविल से जुड़े कार्य लिए जा रहे हैं। प्राधिकरण को प्रर्वतन के कार्यों के लिए कुल दस अवर अभियंता की जरूरत है।