रायबरेली - चार दिन पूर्व हुई हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

रायबरेली - चार दिन पूर्व हुई हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-


डीह ,रायबरेली- थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व हाफ़िज़ मुर्तजा की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रफीक पुत्र लाल मोहम्मद और अब्दुल जब्बार पुत्र सलामत, निवासी पूरे पाठक उतरी, थाना नसीराबाद के रूप में हुई है। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी और लगातार दबिश दी जा रही थी। डीह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें हत्या से जुड़े अहम तथ्य सामने आए। आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी कार्यवाही की जाएगी। गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है।