Akhilesh Yadav ने सरकार पर बोला हमला; भाजपा गारंटी है महंगाई-बेरोजगारी की, सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस से ज्यादा नजर आते हैं सांड

Akhilesh Yadav ने सरकार पर बोला हमला; भाजपा गारंटी है महंगाई-बेरोजगारी की, सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस से ज्यादा नजर आते हैं सांड

-:विज्ञापन:-

फिरोजाबाद में धनगर समाज की महापंचायत में पहुंचे समाजवादी पार्टी मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को आड़े हाथाें लिया।

टूंडला में हाईवे किनारे हुई पाल बघेल धनगर समाज की मंडलीय महापंचायत में अखिलेश यादव ने कहा कि जातिगत आरक्षण के आधार पर ही धनगर समाज को अधिकार मिल सकेगा।

हम आपको भरोसा दिलाते हैं। राजनीतिक सम्मान दिलाने का काम करेंगे। सामाजिक सम्मान देने के लिए कोई भी फैसला लेना पड़े समाजवादी लोग आपके साथ खड़े ​दिखाई देंगे। आपके इस कार्यक्रम से विरोधी लोगों की भी नींद आपने उड़ा दी है।

अखिलेश यादव ने कहा कि विरोधी लोग जो कहते हैं सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास आज के बाद उन्हें अब रात को नींद आने वाली नहीं है। लाल टोपी से भी ज्यादा यहां पीली टोपी नजर आ रही हैं। मैदान भरा हुआ है। जिस समय पाल, बघेल, धनगर समाज समाजवादियों के साथ खड़ा हो जाएगा कोई भी मुकाबला समाजवादियों का नहीं कर पाएगा।

केंद्र पर साधा निशाना

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले कहते हैं किसान, नौजवान और अन्य लोग गरीब होते हैं लेकिन जो जातियों के बारे में बात कर रहे हैं। वह आप और हमें धोखा दे रहे हैं। बाबा साहब डा. भीमराव ने आरक्षण देकर सम्मान देने का काम किया है।

अखिलेश ने कहा कि मंडल कमीशन ने हमारी पिछड़ी जातियों को अधिकार दिलाने का काम किया था। शिक्षा में जातिगत के आधार पर आरक्षण होना चाहिए। हमें आरक्षण जाति के आधार पर मिला है। 1931 के बाद जातिगत जनगणना नहीं हुई। हम जातिगत जनगणना की मांग करते हैं।

पूरे देश में जातिगत जनगणना के पक्ष में लोग आ रहे हैं। पाल, बघेल, धनगर समाज भी जाति के आधार पर जनगणना में अपना सहयोग दे। प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते थे कि पहले यादव जाति के लोगों को नौकरी मिलती थी। जातिगत जनगणना के लिए हमें लड़ना पड़ेगा। सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस से ज्यादा सांड नजर आते हैं। यह सरकार की नई भर्ती है।