रायबरेली-ऊंचाहार ब्लाक संसाधन केंद्र में हमारा आंगन हमारे बच्चे के तहत कार्यक्रम का आयोजन,,,

रायबरेली-ऊंचाहार ब्लाक संसाधन केंद्र में हमारा आंगन हमारे बच्चे के तहत कार्यक्रम का आयोजन,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊँचाहार-रायबरेली-बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास पुष्टाहार विभाग ऊंचाहार के संयुक्त तत्वावधान में ब्लाक संसाधन केंद्र ऊंचाहार में ई0 सी0 सी0 ई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपजिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया। सभी आगन्तुकों का स्वागत और अभिनन्दन खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने  पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में आंगनबाड़ी के कार्यकत्रीयों से बच्चों के अन्दर बुनियादी स्तर पर भाषा और संख्या ज्ञान विकसित करने, बच्चे  तर्कसंगत विचार और कार्य में सक्षम हो , उनमें करूणा और सहानुभूति,साहस और लचीलापन, वैज्ञानिक चिंतन और रचनात्मकता, कल्पनाशक्ति, नैतिक मूल्य और आधार विकसित हों ऐसे प्रयास हमें करने है। जिससे वे भविष्य में अच्छे नागरिक बन सके।
 कार्यक्रम में तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी हरिनारायण सिंह, प्रभारी कोतवाल बालेन्दु गौतम, सीडीपीओ प्रभारी सुषमा देवी,डायट मेंटर सन्तोष कुमार यादव, अतीश कुमार,सत्येश वर्मा , अमित मौर्य,आशा मौर्या, एआरपी अश्विनीकुमार शुक्ल, रवि प्रकाश श्रीवास्तव,बृजेश मिश्रा,शैलेन्द्र पाण्डेय, अरविंद मिश्रा, संकुल शिक्षक ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, उमेश चन्द्र , शिक्षक संघ अध्यक्ष दिनेश सिंह और विकास खण्ड के आंगनबाड़ी कार्यकत्री व शिक्षक- शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।