रायबरेली- ऊंचाहार में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ

रायबरेली- ऊंचाहार में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली- सोमवार को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली बिल राहत योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने ऊंचाहार उपकेंद्र पर इस योजना की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिलों पर बड़ी राहत प्रदान करना है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मनोज कुमार पाण्डेय भी मौजूद रहे।
इस योजना के तहत, बिजली बिल के ब्याज पर शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, मूलधन में भी 25 प्रतिशत की माफी मिलेगी। मंत्री शर्मा ने बताया कि यह उत्तर प्रदेश में अपनी तरह की पहली पहल है, जिसका लक्ष्य लाखों उपभोक्ताओं को बकाया बिलों से मुक्ति दिलाना है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह योजना विशेष रूप से उपभोक्ताओं को राहत देने और उनके लिए बकाया बिलों का भुगतान आसान बनाने के लिए तैयार की गई है। उन्होंने योजना का लाभ उठाने वाले दर्जन भर बिजली उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।
यह तीन चरणों वाली योजना 28 फरवरी को समाप्त होगी। मंत्री एके शर्मा ने लोगों से अपील की कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने बकाया बिजली बिलों का भुगतान छूट के साथ करें। इससे उपभोक्ताओं को दीर्घकालिक राहत मिलेगी और बिलों का निस्तारण सरल व पारदर्शी तरीके से हो सकेगा।
यह योजना विशेष रूप से एक किलोवाट और दो किलोवाट के घरेलू व कमर्शियल कनेक्शनों के लिए लागू की गई है। बिजली विभाग ने बकाएदारों को 100 प्रतिशत ब्याज माफी के साथ मूल बिल में भी 25 प्रतिशत की छूट देने की यह पहल की है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।

योजना को प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण में बांटा गया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह योजना उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक योजना है। इससे पहले मूलधन पर 25 प्रतिशत की छूट कभी नहीं दी गई है। वहीं, रायबरेली के लोगों से मंत्री ने अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
इस दौरान मध्यांचल विद्युत वितरण एमडी रिया केजरीवाल, मुख्य अभियंता रायबरेली वितरण क्षेत्र रामकुमार, अधीक्षण अभियंता मुकेश कुमार समेत बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे