Budget 2023 :एग्रोकेमिकल उद्योगों की सरकार से मांग- फसल सुरक्षा रसायनों के लिए आयात शुल्क में हो कटौती…

Budget 2023 :एग्रोकेमिकल उद्योगों की सरकार से मांग- फसल सुरक्षा रसायनों के लिए आयात शुल्क में हो कटौती…

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

अब से थोड़ी देर बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करेंगी. इस बीच बजट 2023 से किसानों को बड़ी आस है. बजट में कृषि क्षेत्र के लिए प्रावधानों से बड़े बदलाव और किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बीच एग्रो केम फेडरेशन ऑफ इंडिया (ACFI) ने कहा है कि केंद्र को बजट 2023 की घोषणा में फसल सुरक्षा रसायनों पर आयात शुल्क हटाने के बारे में सोचना चाहिए.

ACFI का कहना है कि केंद्र को कृषि क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए निजी कंपनियों को वित्तीय प्रोत्साहन की पेशकश करनी चाहिए. मीडिया रिपोर्ट्स की माने को ACFI के अध्यक्ष परीक्षित मूंदड़ा ने कहा, “भारत के पास यह सुनिश्चित करने के लिए आयात करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है कि भारतीय किसान नए तकनीकी के फसल सुरक्षा समाधानों से वंचित न हों.”

दरअसल, ACFI एक उद्योग निकाय है जो पूरे भारत में तकनीकी और कीटनाशकों के निर्माण के निर्माताओं और आयातकों का प्रतिनिधित्व करता है. ACFI ने सरकार से उर्वरकों के बराबर फसल सुरक्षा रसायनों पर जीएसटी को घटाकर 5 प्रतिशत करने को कहा. वर्तमान में फसल सुरक्षा रसायनों पर जीएसटी शुल्क 18 प्रतिशत है, जो छोटे और सीमांत किसानों के लिए महंगा है.

इस मुद्दे पर एग्रोकेमिकल फर्म धेनुका समूह के चेयरमैन आरजी अग्रवाल ने कहा, “सरकार पिछले कुछ वर्षों में कृषि क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के उपयोग को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रही है. ये कहने की जरूरत नहीं है कि सटीक खेती और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाने से फसल की उपज बढ़ाने, लागत कम करने और मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी.”