Raibareli-बारिश से ढहा कच्चा मकान

Raibareli-बारिश से ढहा कच्चा मकान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी


 रायबरेली- डलमऊ : डलमऊ विकास खण्ड के एक गांव में बीती रात लगातार हो रही  बारिश से बना कच्चा मकान भर भरा कर गिर गया जिसे बड़ा हादसा होने से बचा 
 डलमऊ के पूरे ठकुराइन मजरे गंज बड़ेरवा निवासी पंकज यादव पुत्र विश्वनाथ यादव का कच्चा मकान बना था जिसमें रहकर वह अपना गुजर बसर करते थे रात बारिश होने से कच्ची कोठारी टपकने लगी जिससे परिवार सहित बच्चों को लेकर बगल में बने भाई के मकान में चले गये पीड़ित ने बताया कि रात लगभग ढाई से 3:00 बजे के आसपास कच्ची कोठारी भर भर कर गिर गई जिससे डेढ़ से दो बोरी गेहूं कुछ कपड़े व व बर्तन दब गए थे जिनको निकाल लिया है गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ