लखनऊ एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, टेकऑफ से पहले रुका इंडिगो प्लेन, सांसद डिंपल यादव समेत 151 यात्री थे सवार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार (14 सितंबर) को एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट टेकऑफ के दौरान अचानक रनवे पर ही रुक गई।
फ्लाइट में कुल 151 यात्री सवार थे, जिनमें समाजवादी पार्टी की सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी शामिल थीं।
सूत्रों के मुताबिक, विमान ने रनवे पर तेज रफ्तार से दौड़ना शुरू किया था, लेकिन टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी कारणों से वह हवा में नहीं उठ सका। हालात को भांपते हुए फ्लाइट के कैप्टन ने सतर्कता दिखाते हुए रनवे के अंतिम छोर से पहले ही विमान को रोक लिया और एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया।
घटना के दौरान विमान में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी और घबराहट का माहौल बन गया, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सभी यात्री सुरक्षित हैं। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से बाद में सभी यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट के जरिए दिल्ली भेजा गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिगो की टीम घटना की जांच में जुट गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हादसा तकनीकी खामी के चलते हुआ। हालांकि, इसकी विस्तृत जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

