फेसबुक का प्यार चढ़ा परवान

फेसबुक का प्यार चढ़ा परवान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

प्यार की कोई सरहद नहीं होती हैं। किसी भी देश-दुनिया की सरहदें प्यार को रोक नहीं पातीं। शुक्रवार को एक युवती स्वीडन से चलकर एटा के अवागढ़ पहुंची। जहाँ के एक युवक से फेसबुक पर दस साल से उसका प्यार चल रहा था। हिंदू रीति-रिवाज के साथ पारंपरिक रूप से दोनों ने विवाह कर लिया हैं।

एटा जिले के कस्बा अवागढ़ के जलेसर रोड के रहने वाले गीतम सिंह मोटरसाइकिल को रिपेयर करने का काम करते हैं। जिनके बेटे पवन बीटेक करने के बाद देहरादून में नौकरी करने लगे। स्वीडन की क्रिस्टन लिवर्ट फेसबुक के जरिये उनके संपर्क में आईं। दोनों में काफी गहरी मित्रता हो गयी। मित्रता कुछ दिनों के बाद प्यार में बदल गई।

दोनों के बीच फ़ोन के जरिए वीडियो कॉल पर बात होनी लगी। एक साल पहले क्रिस्टन आगरा आई। जहाँ उसने पहली बार पवन से मुलाकात की। दोनों ने साथ में प्यार की निशानी ताजमहल का दीदार किया। और शादी करने का फैसला लिया।

पवन ने बताया कि मेरे और क्रिस्टन के परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार है। सभी की सहमति से हम शादी करने का फैसला किया हैं। शादी में सभी भारतीय रश्मों को पूरा किया गया हैं। शादी के सभी कार्यक्रमों को शुक्रवार शाम तक किया गया। जिसमें मुख्यरूप से हल्दी, मंडप के कार्यक्रम शामिल हैं।

पिता गीतम सिंह ने कहा कि बच्चों की खुशी में ही उनकी खुशी है। वे इस शादी से पूरी तरह से सहमत हैं। वहीं विदेश से आई दुल्हन की खबर से पूरे कस्बे में हलचल मच गई हैं। इस अनोखी शादी को देखने के लिए तमाम लोग एकत्रित हुए।