Raibareli-सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ

Raibareli-सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी


जिलाधिकारी ने सुभाष चन्द्र की जयंती पर मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ

रायबरेली-जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर मानव श्रृखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान 1000 से अधिक उपस्थित छात्र-छात्राओं व लोगों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले सुरक्षा संबंधी बातो का ध्यान रखना चाहिए। यातायात नियमो का स्वंय व अपने परिजनो से  पालन कराने, दो पहिया चार पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट सीटबेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय फोन पर बात न करने, सड़क दुर्घटना मे पीड़ित की मदद करने, वाहन चलाते समय एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियो को रास्ता देने सहित अन्य यातायात नियमों का पालन करने के संबंध मे छात्र-छात्राओं व मौजूद लोगों को शपथ दिलाई गयी।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती पल्लवी मिश्रा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अवध राज गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी व अन्य लोगों उपस्थित रहे।