रायबरेली- निजी नर्सिंग होम के बाहर जमकर हंगामा

रायबरेली- निजी नर्सिंग होम के बाहर जमकर हंगामा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमन श्रीवास्तव 
मो - 8115983620

रायबरेली - पुलिस की मौजूदगी में जमकर हुई पत्थरबाजी

मरीज की मौत को लेकर हुआ बवाल

शव सड़क पर रखकर प्रदर्शनकारियों ने सड़क की जाम

हॉस्पिटल में पत्थरबाजी के दौरान अंदर मरीज व तीमारदार के साथ स्टॉफ भयभीत

सैकड़ो की संख्या में मौजूद है मौके पर लोग

पथरी के ऑपरेशन के दौरान बिगड़ी थी मरीज की हालत

डॉक्टर ने पेशेंट को लखनऊ किया था रेफर

लखनऊ में मरीज की हुई मौत

शव घर पहुँचने के बाद नाराज लोगो ने अस्पताल के बाहर रखा शव

नाराजगी जताते हुए की जमकर पत्थरबाजी

शहर कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड स्थित अवध हॉस्पिटल का मामला