रायबरेली-अज्ञात चोरों ने कच्चे कमरे का दरवाजा तोड़कर चार मवेशी किया पार

रायबरेली-अज्ञात चोरों ने कच्चे कमरे का दरवाजा तोड़कर चार मवेशी किया पार

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने कच्चे कमरे का दरवाजा तोड़कर चार मवेशी पार कर दिए। चोरी गए मवेशियों की कीमत कई हजार रुपए बताई जा रही है। मामले में महिला ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। 
       मामला कस्बे के मोहल्ला मास्टरगंज पिपरहा रोड मजरे ऊंचाहार देहात का है। मोहल्ला निवासी पीड़िता बिट्टन का कहना है कि रविवार की रात वह परिवार के साथ खाना खाकर सो गई थी। सोमवार की सुबह जब पीड़िता सोकर उठी और अपने कच्चे कमरे की तरफ गई तो देखा कि उसके कमरे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पीड़िता कमरे के अन्दर गई तो नजारा देख दंग रह गई। कमरे बंधे उसके तीन बकरे व एक बकरी समेत चार मवेशी गायब थे। पीड़िता ने रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों पर बकरियां चोरी करने की आशंका जताते हुए सोमवार को कोतवाली में शिकायत की है। 
कोतवाली पुलिस का कहना कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है।