Raibareli-नगर पंचायत सलोन में बनने वाले सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की रूपरेखा तैयार करते जल निगम के अधिकारी

Raibareli-नगर पंचायत सलोन में बनने वाले सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की रूपरेखा तैयार करते जल निगम के अधिकारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राम जी


सलोन-नगर पंचायत सलोन के लोगों को जल्दी ही सीवर लाइन दिमाग व सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की सौगात मिलेगी। इसके लिए जल निगम द्वारा रूपरेखा खींची जा रही है। इस योजना से नगर के 15 वार्ड के लगभग 24000 आबादी के लोगों को लाभ मिलेगा। जल निगम की टीम ने नगर पंचायत सलोन प्रशासन अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह के साथ नगर पंचायत कार्यालय में एक बैठक कर नगर में बनने वाले सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की रूपरेखा तैयार की। नगर के पूरे बाबू, पैगंबरपुर पश्चिमी, औना  सदरा, पैगंबरपुर पूर्वी ,गोरही ,नया गंज, पूरे शिवदीन ,कच्ची मस्जिद, मियां साहब का फाटक ,नई बाजार ,मिल्की याना पूर्वी, विकासनगर ,करीमगंज ,चौधराना, मिल्कियाना पश्चिमी, समेत कुल 15 वार्डों के 23680 लोगों की आबादी पर लगभग 80 किलोमीटर लंबाई पर सीवर लाइन का कार्य होगा। इस कार्य के लिए अभी शासन से 10 पॉइंट 15 करोड रुपए स्वीकृत हुए हैं जल निगम के जेई आशीष कुमार यादव ने बताया कि डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनने के बाद इस प्लांट पर कितना खर्च होगा की सही जानकारी हो पाएगी इसके लिए नगर सलोन में  मिनी स्टेडियम के पास जमीन देखी गई है । तथा और भी जमीने नगर से जुड़ी देखी जा रही है ।इस प्लांट को लगाने के लिए 1 बीघा से अधिक जमीन की आवश्यकता पड़ेगी। जमीन यदि जल्दी उपलब्ध हो गई तो 1 वर्ष के अंदर ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।