सात महीने कैद में रखकर भारतीय छात्र को किया जमकर प्रताड़ित, जानवर से भी बदतर हुआ सलूक, ऐसे अमेरिकी पुलिस ने बचाई जान

सात महीने कैद में रखकर भारतीय छात्र को किया जमकर प्रताड़ित, जानवर से भी बदतर हुआ सलूक, ऐसे अमेरिकी पुलिस ने बचाई जान

-:विज्ञापन:-

अमेरिका में एक भारतीय छात्र के साथ दरंदिगी एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक घर पर छापा मारकर 20 साल के भारतीय छात्र को महीनों की कैद से आजाद कराया है.

साथ ही पुलिस ने भारतीय छात्र को बंदी बनाने और उस पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को पुलिस सेंट चार्ल्स काउंटी में एक हाईवे के पास मौजूद घर में पहुंची, जहां से उसने भारतीय छात्र को कैद से छुड़ाया. बचाया गया छात्र पिछले साल अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए भारत से अमेरिका गया था. पुलिस ने पीड़ित छात्र का नाम उजागर नहीं किया है. रिपोर्ट के अनुसार, छात्र को पिछले सात महीने से बेसमेंट में बंद करके रखा गया था.

आरोपियों में चचेरा भाई भी शामिल
रिपोर्ट के अनुसार छात्र हो गंभीर चोटें आई हैं. ऐसे में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें पीड़ित का चचेरा भाई भी शामिल है.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान वेंकटेश आर सत्तारू, श्रवण वर्मा पेनमेचा और निखिल वर्मा पेनमात्सा के रूप में हुई है. हालांकि, छात्र को इस तरह से प्रताड़ित करने के पीछे आरोपियों का क्या मकसद रहा होगा, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

छात्र के साथ जानवरों से भी बदतर हुआ व्यवहार
रिपोर्ट के अनुसार, छात्र के चचेरे भाई ने दो लोगों के साथ मिलकर उसे सात महीने तक कैद कर रखा था. इस दौरान उन्होंने छात्र की जमकर पिटाई की. उसके साथ जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया. रिपोर्ट के अनुसार, छात्र को बिजली के तार, पीवीसी पाइप, रॉड, लाठी-डंडे और वॉशिंग मशीन की पाइप से पीटा गया.

गुरुवार (30 नवबंर) को गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों के खिलाफ मानव तस्करी, अपहरण और हमले का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि पीड़ित को आरोपियों ने शौचालय तक जाने नहीं दिया था. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना के स्थानीय नागरिक ने दी थी.