रायबरेली-अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से वंचित बेसिक शिक्षकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

रायबरेली-अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से वंचित बेसिक शिक्षकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
रायबरेली-अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से वंचित बेसिक शिक्षकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

रायबरेली- भारांक नीति के चलते अंतर्जनपदीय स्थानांतरण न होने से जनपद रायबरेली में कार्यरत शिक्षकों ने विधायक विनोद चतुर्वेदी को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षकों ने वरिष्ठता आधारित अंतर्जनपदीय स्थानांतरण नीति लाने हेतु ज्ञापन सौंपा है, जिसको मुख्यमंत्री जी को प्रेषित किया जाएगा और शिक्षकों की यथासम्भव मदद की जाएगी। शिक्षक नेता अनुराग द्विवेदी ने बताया कि हम सभी शिक्षक 10 वर्षों से जनपद रायबरेली में अपनी सेवाएं दे रहे है और इस दौरान कई बार अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की नीति आयी लेकिन भारांक नीति के कारण जो सेवा में वरिष्ठ शिक्षक है वो स्थानांतरण से वंचित रह जाते है और सेवा में कनिष्ठ शिक्षक इस नीति का लाभ लेकर अपने ग्रह जनपदों में स्थानांतरित हो जाते है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी मुख्यमंत्री जी से यही मांग है कि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से भारांक नीति को समाप्त कर बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 के नियम 22 के अनुसार वरिष्ठता आधारित अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रतिवर्ष करने की कृपा करें जिससे प्रदेश वरिष्ठ शिक्षक भी स्थानांतरित होकर अपने ग्रह जनपद में आ सके और पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन कर सके। उन्होंने आगे कहा कि आकांक्षी जनपदों में कार्यरत शिक्षक तो 2017 से ही अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रकिया में प्रतिभाग नही कर पा रहे है इसका समाधान अत्यंत आवश्यक है। शिक्षकों ने इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी को भी नववर्ष की बधाई देते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर नितिन सोनी, राहुल द्विवेदी, पुरुषोत्तम सोनी, अभिषेक गुप्ता, मोहित, वैभव द्विवेदी, विकास दुबे, राहुल यादव, कुलदीप सिंह, आशीष तिवारी, नितिन सोनी, पुरुषोत्तम सोनी, संजीव सोनी, विवेक, राहुल वर्मा, आशुतोष यादव , सनप्रीत सिंह, गरिमा सिंह , मानवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।