रायबरेली-एनटीपीसी के चिन्मय विद्यालय एनटीपीसी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस,,,

रायबरेली-एनटीपीसी के चिन्मय विद्यालय एनटीपीसी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊँचाहार-रायबरेली-चिन्मय विद्यालय एनटीपीसी शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनीष कुमार स्वामी ने सभी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सर्वोपरि होती है। निर्माण और प्रलय दोनों ही शिक्षकों के हाथों में हैं।
एनटीपीसी परियोजना प्रमुख श्री अभय कुमार श्रीवास्तव ने अपनी ओर से सभी शिक्षकों के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए मिठाई भिजवाई। कार्यक्रम में एनटीपीसी डीजीएम (एचआर) श्री आदेश कुमार पाण्डेय, डीजीएम (एचआर) श्रीमती दिशा अवस्थी तथा सीनियर मैनेजर श्री श्रीनिवास शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. मनीष कुमार स्वामी द्वारा दीप प्रज्वलन तथा स्वामी चिन्मयानंद जी और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके पश्चात कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
विद्यालय परिवार के श्री नरेंद्र सिंह, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री शिवम तिवारी, श्री अरुण सिंह सहित सभी शिक्षक और कर्मचारियों को प्राचार्य ने सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने में शिक्षकों की भूमिका सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण होगी।