रायबरेली-फ्री में गुटखा ना देना बुजुर्ग को पडा महंगा, चली गई जान,,,,?

रायबरेली-फ्री में गुटखा ना देना बुजुर्ग को पडा महंगा, चली गई जान,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के करसेनी मजरे अरखा गाँव में गुटखा मांगने को लेकर हुए विवाद में मानसिक रूप से बीमार युवक ने सोते समय बुजुर्ग की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
गाँव निवासी बुजुर्ग रामफेर गौतम 72 वर्ष गांव में ही गुटखा की दुकान चलाता था, जिसका रविवार के दिन गांव के ही संतलाल वर्मा से गुटखा मांगने को लेकर विवाद हो गया था, बुजुर्ग रामफेर शाम को घर के बरामदे में प्रतिदिन की भांति खा पीकर सो गया तभी बताते हैं कि देर रात संतलाल लोहे की रॉड लेकर वहां पहुंचा और बुजुर्ग पर ताबड़तोड़ रॉड से हमला कर दिया, घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जब तक घर के लोग वहां पहुंचते आरोपी मौके से भाग निकला, परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है, वहीं मृतक के पुत्र रामप्रकाश की तहरीर पर आरोपी संतलाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे सोमवार को जेल भेज दिया है।बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार था और आये दिन बुजुर्ग से गुटखा मांगकर खाता था, रविवार को बुजुर्ग द्वारा गुटखा देने  से मना करने पर उसका विवाद हुआ था। घटना निरिक्षण करने पुलिस अधीक्षक कोतवाली पहुंचें और घटना के बारे में भी जानकारी ली है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि बुजुर्ग की हत्या के मामले में आरोपी संतलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।