रायबरेली-तीसरी मंजिल से गिरकर मिस्त्री की मौत, दो मजदूर घायल

रायबरेली-तीसरी मंजिल से गिरकर मिस्त्री की मौत, दो मजदूर घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दीपेमऊ स्थित चक पंचम दतौली गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया।

जानकारी के अनुसार, मकान की तीसरी मंजिल पर स्लैब डाले जाने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से तीनों मजदूर नीचे गिर पड़े। हादसे में मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीणों की मदद से सभी को आनन-फानन में सीएचसी लालगंज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मिस्त्री को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दोनों घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।