Raibareli–कोतवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक*

Raibareli–कोतवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*त्योहारों में यदि कहीं कोई अशांति फैलाता है तो तत्काल पुलिस को जानकारी दें : कोतवाल*

सरेनी-रायबरेली-रविवार को आगामी त्योहारों के मद्देनजर स्थानीय कोतवाली में कोतवाल हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई!बैठक में त्योहारों में शांति बनाए रखने की अपील की गई!कोतवाल ने कहा कि आगे हिंदू मुसलमानों के कई त्योहार आ रहे हैं,इनमें एक दूसरे को खुशियां बांटे!अराजक तत्वों पर नजर रखें और यदि कहीं कोई अशांति फैलाता है तो तत्काल पुलिस को जानकारी दें! इस मौके पर मोहम्मद अमीन हाशमी,सुशील सिंह,सर्वेश सिंह, कामता सिंह,पुतानी साहू,बसंत सिंह भदोरिया,बच्चा सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे!