मोदी कैबिनेट ने 8 बड़े रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है.3 करोड़ आवास भी बनेंगे:-अश्विनी वैष्णव
मोदी कैबिनेट ने 8 बड़े रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है. परियोजनाओं की अनुमानित लागत करीब 24 हजार 657 करोड़ रुपये है. ये परियाजनाएं 2030-31 तक पूरी हो जाएंगी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक के दौरान 8 बड़े रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले 10 साल में 4 करोड़ घर बने हैं. इससे देश में एक बहुत बड़ा सामाजिक परिवर्तन आया है. 3 करोड़ और नए घर के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई है. इसके लिए 3 लाख 60 हजार करोड़ रुपये का बजट होगा. 2 करोड़ घर ग्रामीण इलाकों में और 1 करोड़ घर शहरी इलाकों में बनेंगे. इसमें वर्किंग महिलाओं के लिए हॉस्टल भी शामिल हैं.
इन सात राज्यों को मिलेगा फायदा
प्रस्तावित परियोजनाएं असंबद्ध क्षेत्रों को जोड़कर और परिवहन नेटवर्क को बढ़ाकर लॉजिस्टिक दक्षता में सुधार करेंगी. इससे सुव्यवस्थित आपूर्ति श्रृंखला और त्वरित आर्थिक विकास होगा. सात राज्यों ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, झारखंड, बिहार, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के 14 जिलों को कवर करने वाली आठ परियोजनाएं भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क को 900 किलोमीटर तक बढ़ा देंगी.
64 नए स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा
इन परियोजनाओं के साथ 64 नए स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा. इससे छह आकांक्षी जिलों (पूर्वी सिंहभूम, भदाद्री कोठागुडेम, मलकानगिरी, कालाहांडी, नबरंगपुर, रायगढ़ा) को कनेक्टिविटी मिलेगी. 510 गांवों और करीब 40 लाख की आबादी को इससे लाभ होगा.
अजंता की गुफाओं तक होगी रेलवे नेटवर्क की पहुंच
यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल अजंता की गुफाएं भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ेंगी. इससे बड़ी संख्या में पर्यटकों को सुविधा मिलेगी. ये 8 प्रोजेक्ट को करना मतलब 30 करोड़ पौधे लगाने के बराबर है. इनसे कार्बन उत्सर्जन कम होगा. किसानों की आय बढ़ाने को लेकर क्लीन प्लांट प्रोग्राम को मंजूरी दी गई है. 9 संस्थानों को क्लीन प्लांट प्रोग्राम के तहत विकसित किया जाएगा.