रायबरेली- ऊंचाहार में अनियंत्रित होकर पलटा स्क्रैप लदा डम्पर, चालक गंभीर रूप से घायल

रायबरेली- ऊंचाहार में अनियंत्रित होकर पलटा स्क्रैप लदा डम्पर, चालक गंभीर रूप से घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार, रायबरेली- लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कोतवाली क्षेत्र के सांवापुर गांव के समीप स्क्रैप (कबाड़) लादकर जा रहा एक तेज रफ्तार डम्पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। डम्पर के पलटते ही राजमार्ग पर चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।इस दुर्घटना में डम्पर चालक राजेश, निवासी सेमरा कुशाही, थाना नौगढ़ (जनपद चंदौली) गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत रही कि हादसे के समय आसपास कोई अन्य वाहन नहीं था, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए घायल चालक को डम्पर से बाहर निकाला और इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ऊंचाहार में भर्ती कराया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में घायल युवक को अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों की टीम ने उसका प्राथमिक उपचार किया है। फिलहाल घायल की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।