रायबरेली-आखिर यह कौन सी बरारा चौराहे पर है दुकान जो महंगे दामों में बेच रहा है समान

रायबरेली-आखिर यह कौन सी बरारा चौराहे पर है दुकान जो महंगे दामों में बेच रहा है समान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमन कुमार

बरारा चौराहे पर बच्चू मिठास भंडार पर महंगे रेटो पर सामान बेची जा रही है 

 जागो ग्राहक जागो बरारा बच्चू मिठास भंडार पर मनमानी कीमत वसूली जा रही है

डलमऊ-रायबरेली- क्षेत्र स्थित बरारा चौराहे पर 'बच्चू स्वीट्स मिठास भंडार'  दुकान पर मनमानी कीमतों पर सामान बेचने और घटिया गुणवत्ता की मिठाइयां रखने का आरोप लगा है। स्थानीय लोगों ने दुकान के खिलाफ शिकायत की है।क्षेत्र के निवासी नैंशु ने बताया कि उन्होंने शाम करीब 6 बजे इसी दुकान से 250 ग्राम ग्रीन वैली मटर ₹40 में खरीदी। जबकि डलमऊ से गदागंज क्षेत्र की अन्य दुकानों पर यही उत्पाद ₹25 से ₹30 में उपलब्ध है। यह कीमत में बड़ा अंतर दर्शाता है।दुकान पर बिकने वाली मिठाइयों की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। आरोप है कि यहां कई प्रकार की मिठाइयां लंबे समय तक स्टोर रहती हैं, जिससे उनका स्वाद घटिया हो जाता है। यह सीधे तौर पर ग्राहकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है।स्थानीय लोगों ने खाद्य विभाग से इस मामले का तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे क्षेत्र की जनता को लूटते रहेंगे और उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी करेंगे।