रायबरेली-फर्जी शिकायत पत्र वा बैंक ड्राफ्ट भेजने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

रायबरेली-फर्जी शिकायत पत्र वा बैंक ड्राफ्ट भेजने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली- देहात के ग्राम प्रधान धनराज यादव के नाम से फर्जी शिकायत पत्र और बैंक ड्राफ्ट भेजने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई प्रधान की शिकायत पर की गई है, जिसमें उन्होंने खुद को राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बताया है।प्रधान धनराज यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्हें 18 नवंबर को डाक के माध्यम से एक रजिस्ट्री पत्र प्राप्त हुआ था। यह पत्र संयुक्त मुख्य विस्फोटक नियंत्रक कार्यालय, आगरा और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, लखनऊ डिविजन ऑफिस द्वारा भेजा गया था। पत्र के साथ 5000 रुपये का एक बैंक ड्राफ्ट भी संलग्न था, जो 11 नवंबर को पंजाब एंड सिंध बैंक, मोहनपुर शाखा से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हजरतगंज, लखनऊ के पक्ष में जारी किया गया था।
प्रधान यादव का कहना है कि उन्होंने न तो कभी उपरोक्त अधिकारियों या कार्यालयों को कोई शिकायत पत्र भेजा है और न ही यह बैंक ड्राफ्ट बनवाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक विरोध के चलते उन्हें झूठे मामलों में फंसाने के लिए यह एक सुनियोजित षड्यंत्र है।
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर  कोतवाली पुलिस ने सोमवार को इस मामले में कार्रवाई की। कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि प्रधान धनराज यादव की तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।