Raibareli-किसानों की जमीन से जबरन खनन कर तैयार हो रही गंगा एक्सप्रेस वे की बुनियाद,SDM ने साधी चुप्पी

Raibareli-किसानों की जमीन से जबरन खनन कर तैयार हो रही गंगा एक्सप्रेस वे की बुनियाद,SDM ने साधी चुप्पी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

गंगाएक्सप्रेस वे में ठेकेदारों की मनमानी से परेशान हुए लोग

रायबरेली - सीएम योगी व पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगाएक्सप्रेस वे के निर्माण में किसानों के लिए संकट खड़ा हो गया है। किसानों की जमीनों पर मनमाने तरीके से हो रहे खनन ने किसानों की नींद उड़ा दी है। दिन मे खेत में देखकर गए किसान की जमीन से मिट्टी खनन करके उसको तालाब बना दिया गया, कई बार शिकायतों के बाद भी अधिकारियों की उदासीनता ठेकेदारों का हौसला बढ़ाने के लिए काफी है।
रायबरेली जिले की लालगंज, डलमऊ, ऊंचाहार तहसील क्षेत्र से जा रहे गंगाएक्सप्रेस वे के निर्माण के प्रथम चरण मे मिट्टी भराई में जमकर अवैध खनन हो रहा है। डलमऊ तहसील क्षेत्र के थुलरई गांव में गंगा एक्सप्रेस वे के खनन ठेकेदारों ने विवादित जमीनों को निशाना बनाकर अवैध खनन शुरू कर दिया है, और तो और किसानों की परती पड़ी जमीन से चोरी छिपे अवैध खनन करके मिट्टी भराई का काम जारी रखा है।
थुलरई ग्राम सभा के चैनपुर निवासी राम सजीवन यादव की आंखों में आंसू रूकने का नाम नही रहे थे, मौके पर जाकर पूँछताक्ष करने और उन्होंने बताया कि खनन माफियाओं की लंबे समय से उस जमीन और नजर थी दिन में वह खेत मे बैठकर उसकी रखवाली करते थे गुरुवार की रात को उनके खेतो से गंगाएक्सप्रेस वे के ठेकेदार जबरन मिट्टी निकाल ले गए, रामसजीवन ने बताया कि अपनी जमीन के न तो उन्होंने कोई कागजात दिए, न तो उन्होंने किसी को खनन करने को कहा मगर ठेकेदारों ने उनपर सितम ढा दिया है।
सूत्रों की माने तो गैर प्रान्तों के ठेकेदार गंगा एक्सप्रेस वे में खनन का कार्य करके मिट्टी डालने का कार्य कर रहे हैं। ठेकेदारों के इर्द गिर्द स्थानीय दलालों का घेरा बना रहता है जिनके द्वारा ही कम्पनियों के प्रतिनिधि किसान से संपर्क साधते हैं, दलालों द्वारा किसानो का सौदा करवा दिया जाता है, फिर खनन होने से लेकर किसान को पैसा देने तक यही दलाल पूरे कार्य की मॉनिटरिंग करते हैं और कोई विवाद होने की स्थिति में दलाल सबसे पहले भाग खड़े होते हैं।
जिले की ऊंचाहार तहसील में बीते दिनों खनन पर कार्यवाही करते हुए एक पुकलैंड मशीन को सीज करके अवैध खनन का मामला दर्ज करा दिया गया,मगर डलमऊ में स्थानीय लेखपालों व अधिकारियों की उदासीनता के चलते किसानों पर अपनी ही जमीन से मिट्टी बचाने का संकट बरकरार है।
जगतपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर में बाईपास निर्माण में खनन पर लेखपाल ने सख्ती दिखाई और मौके पर से ही खनन कर रही एक पुकलैंड मशीन को पुलिस ने जब्त कर सीज कर दिया था,मगर डलमऊ उपजिलाधिकारी मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।