रायबरेली - हाईवे पार कर रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, दोनों घायल

रायबरेली - हाईवे पार कर रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, दोनों घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बे के निकट बगाही मोड़ के पास हाईवे को पार कर रहे एक युवक को सामने से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक शिवनाथ पुत्र तुकाराम निवासी जनपद गोपालगंज राज्य बिहार, जो कि कस्बे के निकट बगाही में स्थित प्लाई फैक्ट्री में वर्कर का काम करता है। सोमवार दोपहर तकरीबन 1:00 बजे के आसपास वह अपनी फैक्ट्री से निकलकर हाईवे पार कर रहा था। तभी बछरावां से हरचंदपुर की तरफ जा रहे बाइक सवार मोहम्मद कजान पुत्र फैजान निवासी महाराजगंज की बाइक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों लोग हाईवे मार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुची एम्बुलेंस के द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा दोनों का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात शिवनाथ की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।