राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर BJP हमलावर, ब्रजेश पाठक बोले – अलगाववादी तत्वों को समर्थन देती है कांग्रेस

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर BJP हमलावर, ब्रजेश पाठक बोले – अलगाववादी तत्वों को समर्थन देती है कांग्रेस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

मंगलवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा यूपी के गाजियाबाद पहुंची. इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी की टेंशन बढ़ी हुई है. इसकी एक झलक तब देखने को मिली जब यात्रा के दौरान राहुल गांधी के संबोधन के बाद उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रेस कांफ्रेंस की और राहुल गांधी एवं कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि राहुल देश को तोड़ने की बात करते है. उन्हें पता है कि यूपी में उनकी ये यात्रा फ्लॉप हो चुकी है. इसलिए राहुल गांधी ने यूपी से गुजरने की हिम्मत नहीं की. सिर्फ किनारों के जिलों से होकर राहुल की यात्रा यूपी पार करेगी.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है. राहुल गांधी की इस यात्रा का कोई मकसद नहीं है. इस यात्रा का कोई मतलब,कोई उद्देश्य नहीं है. यूपी में कांग्रेस का अस्तित्व नहीं है और यहां कांग्रेस की ये सिर्फ सांकेतिक यात्रा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल ने उत्तर प्रदेश की जनता को अकेला छोड़ दिया और केरल चले गए थे. उनका यूपी के लोगों से कोई जुड़ाव नहीं है इसलिए वो यूपी के किनारे वाले जिलों से होकर गुजर रहे हैं.

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने बयान में आगे कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश तोड़ने की बात करने वालों का साथ दिया है. इसलिए यूपी की जनता ने उन्हें नकार दिया है. उनकी हिम्मत नहीं है कि यूपी के बीच से गुजरे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अलगाववादी तत्वों के साथ खड़े होने का काम किया है और भारत की विखंडनकारी शक्तियों को समर्थन देने का कार्य किया है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने बयान में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा अलगाववादी तत्वों को समर्थन देती रही. इन लोगों ने हमेशा ही लोकतंत्र को कमजोर किया है. उन्होंने कहा कि 26 जून 1975 की तारीख कोई भुला नहीं है जब कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की.