रायबरेली-सड़क हादसे में मृत बीएलओ के आश्रितों को अखिलेश यादव ने भेजी सहायता

रायबरेली-सड़क हादसे में मृत बीएलओ के आश्रितों को अखिलेश यादव ने भेजी सहायता

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट- सागर तिवारी 

ऊंचाहार , रायबरेली- बीते दिसंबर माह में हुए सड़क हादसे में मृत बीएलओ के आश्रितों को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सहायता राशि भेजी है । गुरुवार को उनके आवास पहुंचे सपा नेताओं ने यह राशि प्रदान की । 
    ज्ञात हो कि क्षेत्र के गांव ललई का पुरवा मजरे अरखा गांव निवासी बीएलओ मुलायम सिंह यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई थी । उनके परिवार की आर्थिक स्थित की जानकारी जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव को हुई तो उन्होंने इस परिवार की मदद करने का निश्चय किया , और एक लाख रूपये की सहायता राशि भेजी । गुरुवार को मृतक के घर पहुंचे सपा के जिलाध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव ने मृतक की पत्नी अर्चना यादव  को सहायता राशि प्रदान की। ज्ञात हो कि मृतक का एक महीने का बेटा है ।