रायबरेली-प्रशासन की उदासीनता के चलते जमीनी विवाद में घर के घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा,

रायबरेली-प्रशासन की उदासीनता के चलते जमीनी विवाद में घर के घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-जमीनी विवाद में दबंगों ने महिलाओं व बच्चों की सरेआम पिटाई कर दी, घटना में एक बच्ची व दो महिलाएं घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।मामला क्षेत्र के सवैया हसन गांव का है।गाँव निवासी दिनेश कुमार  का परिवार के ही ईश्वरदीन से लखनऊ प्रयागराज मार्ग के किनारे स्थित पैतृक जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है।दिनेश कुमार का आरोप है कि उसके हिस्से की भूमि पर परिवारीजन जबरन निर्माण कार्य कर रहे है और वो पिछले एक महीने से तहसील व थाने के चक्कर काट रहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।शनिवार की शाम इसी बात को लेकर विपक्षियों ने दिनेश कुमार के घर की महिलाओं व बच्चों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया, घटना में उसके छोटे भाई मनीष की पत्नी पिंकी 32 वर्ष, बेटी अनन्या 11 वर्ष व बहन निशा 30 वर्ष घायल हो गये, एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।लेकिन इस घटना में राजस्व विभाग की लापरवाही उजागर हुई है, जब एक महीने से चल रहे जमीनी विवाद को निपटाने के बजाय राजस्व विभाग मारपीट की घटना का इंतजार कर रहा था।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।