Raibareli-जिला पंचायत सदस्य आदर्श बाजपेई के द्वारा वितरित किए गए कंबल*

Raibareli-जिला पंचायत सदस्य आदर्श बाजपेई के द्वारा वितरित किए गए कंबल*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सत्यम बाजपेई
मो. 8303026957


 रायबरेली-युवा जिला पंचायत सदस्य ऊंचाहार प्रथम आदर्श बाजपेई के द्वारा क्षेत्र में कंबल वितरण का आयोजन किया गया दिव्यांगों व बुजुर्गों को कंबल वितरण किए गए। जिससे गरीबों को काफी राहत मिली। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह वा पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी  प्रोग्राम में पहुंचे उसे सफल बनाया। 

जिला पंचायत सदस्य ऊंचाहार प्रथम आदर्श बाजपेई यह भी कहा है कि किसानों की सबसे बड़ी समस्या जो आवारा मवेशियों की आ रही है आवारा मवेशी इनके लिए जल्द से जल्द निजात लाया जाएगा। 
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश  सिंह ने घोषणा करते हुए अभी कहां है सरदार के पुरवा से हथकुई तक रोड निर्माण के लिए कहा है उस रोड से लगभग एक दर्जन गांवों का निकास है जो कि लगभग 17 सालों से नहीं बनी है पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह ने घोषणा करते हुए बताया है  की जल्द से जल्द रोड का निर्माण कराया जाएगा।