यूपी उपचुनाव में हार जाएंगे...' UP By Polls पर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा

यूपी उपचुनाव में हार जाएंगे...' UP By Polls पर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा

-:विज्ञापन:-

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के नेता और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. विपक्ष पर जुबानी हमला करते हुए राजभर ने कहा कि विपक्ष के लोग कहते हैं कि उपचुनाव इलेक्शन सत्ता का चुनाव होता है.

जनता भी जानती है कि किसको चुना है इसलिए जनता भी सत्ता पक्ष के साथ खड़ी रहती है. सत्ता पक्ष का विधायक होगा तो हमारी समस्या सुनेगा और जनता जानती विपक्ष भी इस बात को जानता है. सपा सांसद और प्रोफेसर रामगोपाल यादव का बयान आया कि सरकार चुनाव में धांधली करेगी. यह अभी से शुरू कर दिया. सपा चीफ अखिलेश यादव भी यही बोलेंगे. कल तक EVM का दोष देते थे. जब जीत जाते हैं तब ईवीएम का नाम नहीं लेते .विधानसभा का उपचुनाव इलेक्शन जब हार जाएंगे तो यही कहेंगे की धांधली हुई और EVM चोरी हो गई.

संविधान के मुद्दे पर राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी NDA गठबंधन पूरी तरह संविधान को मानती है .किसी का आरक्षण खत्म नहीं हो रहा. भ्रामक प्रचार विपक्ष के लोग कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के लोगों ने आरक्षण खत्म किया. पिछले सालों में दलित अल्पसंख्यक कांग्रेस बसपा कांग्रेस ने लूटा. केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी में सीएम योगी के हाथों में संविधान सुरक्षित है. सत्ता पाने के लिए विपक्ष के लोग कुछ भी बोल रहे हैं.

जातीय जनगणना पर भी बोले राजभर
जातीय जनगणना पर राजभर ने कहा कि इसके लिए 22 साल से हम लोग लड़ रहे हैं. हम लोग बिहारेक सीएम नीतीश को धन्यवाद देते हैं. गलत चाहे सही अपने प्रदेश में जाति गणना कराया.सपा, बसपा और कांग्रेस सभी की सरकार थी तो आखिर क्यों नहीं जातिगत जनगणना कराई. देश में पीएम मोदी की अगुवाई में कास्ट सेंसस होगा.