यूपी-उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बंगलुरु में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में निवेशकों को आमंत्रित बैठक में किया प्रतिभाग

यूपी-उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बंगलुरु में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में निवेशकों को आमंत्रित बैठक में किया प्रतिभाग

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव

रायबरेली-प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दिनेश प्रताप सिंह ने आज बेंगलुरु के होटल ताज वेस्ट इंड में प्रदेश के यशस्वी उपमुख्यमंत्री मा0 केशव प्रसाद मौर्य , कृषि मंत्री  सूर्य प्रताप शाही जी एवं मुख्य सचिव  दुर्गा शंकर मिश्रा जी इन्वेस्ट यूपी के सीओ अभिषेक प्रकाश जी के साथ आगामी फरवरी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने जा रही ‘‘उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’’ में निवेशकों को आमंत्रित करने के सम्बन्ध में बैठक में सम्मिलित हुए तथा निवेशकों को ‘‘उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’’ के लिए आमंत्रित किया।
उद्यान मंत्री ने कहा कि सबको जानकर प्रशन्नता होगी कि अब कानपुर में हवाई जहाज भी बनाए जाएँगे इस हेतु निवेशकों ने समझौता अनुबंध किया। साथ ही अनेक निवेशकों ने अब तक लगभग 30,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके है।