झारखंड के पूर्व CM रघुवर दास बनाए गए ओडिशा के राज्यपाल, इंद्र सेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा राजभवन की जिम्मेदारी

झारखंड के पूर्व CM रघुवर दास बनाए गए ओडिशा के राज्यपाल, इंद्र सेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा राजभवन की जिम्मेदारी

-:विज्ञापन:-

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया है. इसके साथ ही इंद्र सेना रेड्डी नल्लू की त्रिपुरा को नया राज्यपाल बनाया गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में इस बाबत जानकारी साझा की गयी है.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, "राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ये नियुक्तियां करते हुए खुशी हो रही है. इसमें कहा गया है कि दोनों पदों पर नियुक्ति उस तारीख से प्रभावी होंगी जब दास और नल्लू अपने-अपने कार्यभार संभालेंगे"

जानें कौन है रघुबर दास और इंद्र सेना रेड्डी नल्लू ?  

रघुबर दास वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे थे. रघुवर दास 2000 से मार्च, 2003 तक वह झारखंड श्रम मंत्री रहे, फिर 2003 से जुलाई, 2004 तक भवन निर्माण और मार्च 2005 से सितंबर, 2006 तक झारखंड के वित्त, वाणिज्य और नगर विकास मंत्री का पद संभाला. उसके बाद साल 2009 से मई 2010 तक झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ बनी बीजेपी की सरकार के दौरान उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ वित्त, वाणिज्य, कर, ऊर्जा, नगर विकास, आवास और संसदीय कार्य मंत्री का भी कार्य संभाला था. जबकि इंद्र सेना रेड्डी नल्लू तेलंगाना से बीजेपी के बड़े नेता माने जाते है. वह आंध्र प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे है.